मरकच्चो में सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 21 से

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के सफल संचालन के लिए बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | November 18, 2025 8:24 PM

मरकच्चो. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के सफल संचालन के लिए बीडीओ हुलास महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. आयोजन मरकच्चो प्रखंड में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक होना है. बीडीओ ने विभागी पदाधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की. वहीं ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को शिविर का लाभ दिलाने की बात कही. इसके लिए प्रचार-प्रसार की भी बातें कही. बैठक में बीपीआरओ सियाराम सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी लक्ष्मीनाथ लोहरा, कार्यक्रम पदाधिकारी रवि रंजन, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सर्वेश कुमार, सहायक अभियंता चितरंजन कुमार, सभी कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, बीएफटी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है