गोमिया की टीम फुटबॉल के फाइनल में
नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गोमिया बनाम कैलाढाब के बीच खेला गया.
मरकच्चो. प्रखंड के विचरिया नयीटांड़ खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह की ओर से आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल गोमिया बनाम कैलाढाब के बीच खेला गया. गोमिया ने कैलाढाब को 1-0 से हरा फाइनल में जगह पक्की की. रेफरी प्रवीण कुमार रवि, दामोदर महतो व आरिफ अंसारी व उद्घोषक एम चंद्रा व जितेंद्र यादव थे. प्रतियोगिता का फाइनल 12 अक्टूबर को धनबाद बनाम गोमिया के बीच खेला जायेगा. मैच को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संजय सिंह, रोहित कुमार, प्रदीप राम, मनींद्र राम, प्रमुख विजय कुमार सिंह, राजकुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, कैलाश यादव, बसंत साव, जनार्दन यादव, रामप्रसाद साव, कृष्णदेव यादव, नारायण दास, सरयू साव, टीपन पांसी, दीपक कुमार, रामकृपाल सिंह, निजाम खान, विनय राम, जागेश्वर सिंह, रामचन्द्र दास, टुपलाल पंडित समेत न्यू स्पोर्टिंग क्लब के सभी सदस्य लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
