शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई को दें प्राथमिकता: डीसी
अधिकारियों के साथ बैठक में याेजनाओं की हुई समीक्षा
जाना हाल. अधिकारियों के साथ बैठक में याेजनाओं की हुई समीक्षा कोडरमा. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक बुलायी गयी. बैठक में नगर परिषद झुमरीतिलैया तथा नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच में संचालित विकास कार्य व नागरिक सुविधा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में डीसी ने प्रशासकों को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा कचरा प्रबंधन को प्रभावी ढंग से लागू करें. उन्होंने राजस्व संग्रह पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व संग्रह सुनिश्चित करें. होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले करदाताओं को नोटिस जारी करने का निर्देश भी दिया. साथ ही नागरिक सुविधा मद व परिवहन मद से संचालित योजनाओं में तेजी लाने तथा कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूरा करने पर बल दिया. बैठक में नगर परिषद झुमरीतिलैया के प्रशासक अंकित गुप्ता, नगर पंचायत कोडरमा व डोमचांच के प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा, नगर प्रबंधक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
