मारपीट के मामले में गेल्वे कंपनी के चार युवक गिरफ्तार

पुलिस ने गेल्वे कंपनी से जुड़े चार युवकों को बीती रात गिरफ्तार किया है.

By ANUJ SINGH | October 5, 2025 8:41 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गैस गोदाम गली में बीते दिनों मारपीट, लूटपाट और जान से मारने के प्रयास के मामले में पुलिस ने गेल्वे कंपनी से जुड़े चार युवकों को बीती रात गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी शहर के पानी टंकी मोड़ से उस वक्त हुई, जब दर्जनों युवक-युवतियां बस बुक कर फरार होने की तैयारी में थे. ज्ञात हो कि एक अक्टूबर को गैस गोदाम गली निवासी सुषमा कुमारी (पति-रौशन कुमार) ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि परसाबाद निवासी नरेश चौधरी के मकान में गेल्वे कंपनी के 40-50 युवक रहते हैं. रोजाना देर रात तक अश्लील गीत बजाकर शराब पार्टी करते हैं. मना करने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. सुषमा कुमारी के अनुसार नवरात्र के दिन पति रौशन कुमार ने जब आपत्ति जतायी, तो केदार यादव नामक युवक के साथ 50 लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. घर में तोड़फोड़ कर सोने की चेन, बच्चे के चांदी के कड़े, पूजा के तांबे-पीतल के बर्तन और मोबाइल फोन समेत करीब एक लाख रुपये के सामान लूट लिये थे. उसी दिन शाम को इसी गिरोह के लोगों पर इंद्रपुरी मुहल्ला निवासी असीम मुखर्जी ने भी गंभीर आरोप लगाये. उनके पुत्र आभाष मुखर्जी को अज्ञात लोगों ने बेरहमी से पीटकर तालाब में फेंक दिया था. डॉक्टरों के अनुसार आभाष के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आयी थी. बीती रात आभाष मुखर्जी को सूचना मिली कि वहीं युवक-युवतियां बस बुक कर तिलैया से भागने की फिराक में हैं. उन्होंने तुरंत तिलैया थाना को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पानी टंकी मोड़ पर बस को रोका. मौके पर मौजूद आभाष मुखर्जी ने बस में बैठे चार युवकों की पहचान की, जिनमें श्रवण लोहारा, तुलसी भगत, सेवा काश, और प्रियनंदन शामिल थे. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार युवकों से पूछताछ जारी है. मुख्य आरोपी केदार यादव और मकान मालिक नरेश चौधरी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है