श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की नई कमेटी का गठन

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की बैठक शहर के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में हुई. बैठक में पूर्व की कमेटी को भंग करते हुए सत्र 2025–2027 के लिए नयी कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया.

By VIKASH NATH | December 24, 2025 7:19 PM

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की बैठक शहर के बाईपास रोड स्थित शिव वाटिका में हुई. बैठक में पूर्व की कमेटी को भंग करते हुए सत्र 2025–2027 के लिए नयी कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया. बैठक में मंडल के संरक्षक के रूप में अनिल अग्रवाल, धीरेन्द्र मिश्रा, अशोक अग्रवाल (मरेठी), मुकेश सिंह एवं विमल मोदी बनाये गये. वहीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल, सचिव विक्की केशरी, सह सचिव लखन सिंह, कोषाध्यक्ष उमंग अग्रवाल, अंकेक्षक नितिन मिश्रा, साप्ताहिक कार्यक्रम संचालक राकेश कपसीमे, सह संचालक अमित सुरोलिया, मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, सह मीडिया प्रभारी विनोद यादव, मंडल पुजारी विजय पांडेय को चुना गया. मीडिया प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि बैठक में आय-व्यय का विवरण बबलू पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया. उन्होंने बताया कि मंडल पिछले 44 वर्षों से प्रत्येक शनिवार को घर-घर संकीर्तन के माध्यम से भक्ति का अलख जगा रहा है. कीर्तन कार्यक्रम में हारमोनियम व ढोलक के साथ भजन-कीर्तन किया जाता है. मंडल द्वारा गृह स्वामी को देवी-देवताओं की तस्वीर, माइक सेट, दरी आदि की व्यवस्था की जाती है. श्रद्धालुओं के लिए चाय, मिश्री व बादाम प्रसाद के रूप में वितरित किए जाते हैं गर्मी व बरसात में कीर्तन शाम 7:30 बजे से रात 11 बजे तक, जबकि सर्दियों में शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाता है. बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष नवीन सिन्हा ने की. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि मंडल परिवार का प्रत्येक सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, और नई कमेटी सभी के सहयोग से साप्ताहिक कार्यक्रमों को और अधिक सफल बनायेगी. मौके पर बबलू सिंह, अभिषेक पांडेय, राकेश मिश्रा, सतेंद्र सिन्हा, सुजय सिंह, सुधांशु पांडेय, मनोज माथुर, आशुतोष भदानी, सुशील सिन्हा, सचिन कुमार, अमरीश कुमार, राजेश वर्मा, विकास थापा, विशाल अग्रवाल, राम श्लोक सिंह, राकेश राजपूत, सुजीत राज, राकेश भोजनवाला, अमृत वर्मा, सुमित सिंह, अमित सुरोलिया, प्रिंस पांडेय सहित मंडल के कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है