जिला गतका संघ का गठन, अभिजीत आनंद बने अध्यक्ष
अभिजीत आनंद अध्यक्ष, अमित महासचिव बने
कोडरमा . जिले में गतका खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को कोडरमा जिला गतका संघ का गठन किया गया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुई बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का चयन किया गया. इसके तहत अभिजीत आनंद को अध्यक्ष, अमित को महासचिव, जबकि सागर को कोषाध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा कुंदन कुमार राणा और मुन्ना कुमार को उपाध्यक्ष, शरद अग्रवाल व अजय यादव को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी. मिथिलेश कुमार को टेक्निकल चेयरमैन तथा विकास कुमार को संघ की तकनीकी व संगठनात्मक गतिविधियों में अहम भूमिका दी गयी. बैठक में सदस्यों ने कहा कि कोडरमा जिला गतका संघ गतका एसोसिएशन ऑफ झारखंड से संबद्ध है, जो गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़ा हुआ है. नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि कोडरमा जिले में गतका खेल की प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. संघ का मुख्य उद्देश्य जिले के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है. बैठक में घोषणा की गयी कि कोडरमा जिला गतका संघ के तत्वावधान में जल्द ही फ्रेंचाइजी आधारित राष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर प्रथम कोडरमा गतका लीग का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
