सतगावां में हुए सड़क हादसों में पांच घायल
थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये.
सतगावां. थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गावां थाना क्षेत्र के मंझने के पास गुरुवार की रात घटी. यहां सतगावां के टेहरो निवासी संदीप कुमार यादव (26) बाइक से एक अन्य व्यक्ति के साथ गावां की ओर जा रहा था. इसी दौरान मंझने के पास जानवर को बचाने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे दोनों घायल हो गए. दूसरी घटना बुधवार की दोपहर मीरगंज पंचायत के भागलपुर गांव के पास हुई. यहां गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा निवासी पिंटू मिस्त्री (31) रिया कुमारी (13), आर्यन कुमार (11) बाइक से सतगावां के पचौड़ी की ओर जा रहे थे. बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना के बाद तीनों को राहगीरों की मदद से गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घायल संदीप यादव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद संदीप यादव को कोडरमा रेफर कर दिया गया. बिहार पुलिस के वाहन को घेरा: इधर, एक अन्य हादसे के बाद सतगावां के ग्रामीणों ने बिहार पुलिस के वाहन को कुछ देर के लिए घेरे रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि एक आरोपी का पीछा कर रही बिहार पुलिस ने एक युवक को घायल कर दिया. हालांकि पुलिस वाहन से ही ऐसा हुआ, इसे किसी ने नहीं देखा था. सतगावां पेट्रोलिंग पुलिस ने लोगों को शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
