बिजली चोरी के खिलाफ 10 पर प्राथमिकी

गरचांच एवं मंडरिया में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.

By DEEPESH KUMAR | December 13, 2025 8:41 PM

जयनगर. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जयनगर थाना क्षेत्र के गरचांच एवं मंडरिया में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 10 उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है. अभियान का नेतृत्व कनीय अभियंता उज्ज्वल कुमार तिवारी ने किया. उन्होंने बताया कि गरचांच निवासी आयशा खातून पर 10,854 रुपये, शहाबुद्दीन अंसारी पर 16,740, सज्जाद अंसारी पर 7236 , अनीशा खातून पर 10,854 , शेरशाह अंसारी पर 10,854, सुलेमान मियां पर 9045, मंडरिया निवासी नसीम खान पर 9045, वसीम खान पर 9045, कलावती देवी पर 12,060 व इस्लाम खान पर 12,060 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग के मानव कर्मी सौरभ कुमार, मुन्ना लाल यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है