याद किये गये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व शास्त्री
कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपायुक्त ऋतुराज ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये.
कोडरमा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उपायुक्त ऋतुराज ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये. वहीं समाहरणालय सभागार में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. मौके पर अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, उप-निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी अरविंद सिन्हा, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा शंभू प्रसाद कुशवाहा आदि ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये. उपायुक्त ने झुमरी तिलैया स्थित खादी एवं ग्रामोद्योग भवन प्रांगण में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. उपायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महान व्यक्तित्वों का जीवन हमें सत्य, अहिंसा, सादगी और देशभक्ति का संदेश देता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
