कर्मचारी राज्य बीमा निगम का लगा जागरूकता शिविर

नियोजन संस्थाओं के साथ गुरुवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:39 PM

कोडरमा. रामेश्वर वैली स्कूल में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स और अन्य नियोजन संस्थाओं के साथ गुरुवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के द्वारा एसपीआरइइ और एमनेस्टी स्कीम की जानकारी दी गयी. कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन और सहायक निदेशक अभिषेक कुमार के साथ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने नियोजकों के सवालों के जवाब दिये. आरवीएस के निदेशक प्रवीण मोदी ने क्षेत्रीय निदेशक व अन्य का धन्यवाद किया. नियोजकों ने आयोजन पर कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रयास कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराये जायेंगे. क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने अपील की कि सभी नियोजन की स्कीम का लाभ लें. अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर अपने बिमित व्यक्तियों को लाभ पहुंचायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है