योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे योग्य लाभुक

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को प्रखंड के ढोढाकोला, पारहो व जानपुर में शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | November 22, 2025 8:30 PM

डोमचांच. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को प्रखंड के ढोढाकोला, पारहो व जानपुर में शिविर का आयोजन किया गया. पारहो व ढोढाकोला में आयोजित शिविर में मुख्य रूप से एसडीओ रिया सिंह व सीओ रवींद्र पांडेय शामिल हुए. इस दौरान एसडीओ रिया सिंह ने अधिकारियों से कहा कि योग्य लोग योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें इसका पूरा ख्याल रखें. मौके पर कई विभागों के पदाधिकारी सहित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह बीसीओ रिजवान खान, ढोढाकोला मुखिया सीता देवी, उप मुखिया रामू सिंह, पारहो मुखिया दिनेश यादव, जानपुर मुखिया मंसूर अली, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है