सतडीहा में एकादशी उद्यापन यज्ञ, निकली कलशयात्रा
एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया.
जयनगर. प्रखंड के ग्राम पंचायत सतडीहा में जागेश्वर यादव, भुवनेश्वर यादव, छट्टू यादव की माता की ओर से आयोजित एकादशी व्रत उद्यापन को लेकर यज्ञ का आयोजन किया गया. मौके पर भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इसका उदघाटन राज्य आयोग पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान से समाज में भक्ति का भाव बढ़ता है. सामाजिक समरसता बढ़ती है. कलश यात्रा में जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव, डॉ रामकृष्ण यादव, अनिल यादव, अजय यादव, महेश यादव, गोपाल शरण, रामचंद्र यादव, बलदेव यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
