पंचमुखी शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू करने की जरूरत

श्री माहुरी भवन में संच समिति का एसओसी वर्ग संपन्न

By DEEPESH KUMAR | December 14, 2025 9:19 PM

: श्री माहुरी भवन में संच समिति का एसओसी वर्ग संपन्न झुमरीतिलैया. एकल अभियान अंचल कोडरमा के तत्वावधान में संच समिति का एसओसी वर्ग का आयोजन किया गया. शहर के श्री माहुरी भवन में आयोजित इस वर्ग ने कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा, स्पष्ट दिशा और मजबूत संकल्प का संचार किया. कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर झारखंड संभाग अध्यक्ष सरयू राम, संभाग सचिव दयानंद तिवारी, केंद्रीय सह युवा प्रमुख राजू पांडेय, संभाग महिला समिति अध्यक्ष जयंती सेठ, अंचल अध्यक्ष नारायण सिंह, अंचल सचिव सुनील कुमार बड़गवे, अंचल कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, संरक्षक रामरतन महर्षि एवं अंचल प्राथमिक शिक्षा अध्यक्ष कुंज बिहारी त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से किया. संरक्षक रामरतन महर्षि ने कहा कि कोडरमा अंचल के 264 ग्रामों में एकल विद्यालयों के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने पंचमुखी शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू करने, विद्यालयों की गुणवत्ता सुधारने तथा नियमित समीक्षा की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. केंद्रीय सह युवा प्रमुख राजू कुमार पांडेय ने संच स्तर पर सात विषयों की आठ समितियों के गठन से ग्राम स्तर पर कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लाभों को रेखांकित किया. संभाग सचिव दयानंद तिवारी ने संगठनात्मक कार्यप्रणाली को और सशक्त बनाने का आह्वान किया. संभाग महिला समिति अध्यक्ष जयंती सेठ ने ग्राम समिति के माध्यम से विद्यालय संचालन को मजबूत कर शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊंचाई देने की बात कही. अंचल अध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि एकल अभियान केंद्र द्वारा तैयार योजनाओं को धरातल पर उतारने में समितियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. मौके पर पी-3 प्रभाग अर्थ विभाग प्रमुख संतोष कुमार राम, प्रभाग पी-3 संस्कार शिक्षा प्रमुख भामिनी भूषण मिश्रा, धनबाद भाग अभियान प्रमुख अशोक महतो, अंचल अभियान प्रमुख रामनिवास पांडेय, अंचल कार्यालय प्रमुख दीपक कुमार, अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार, अंचल गतिविधि प्रमुख नंदन ठाकुर के अलावा 10 संचों के संच प्रशिक्षक एवं संच समिति के महेश राम, दिलीप मेहता, प्रकाश ठाकुर, चंदन पंडित, शशि कुमार पंडित, अनिल यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है