ड्रोन कैमरे से रखी जायेगी भीड़ पर नजर
प्रमुख चौक-चौराहों व संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कोडरमा बाजार. जिले में दुर्गा पूजा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर उपायुक्त ऋतुराज और पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के निर्देश पर पूजा पंडालों, मेला परिसर, प्रमुख चौक-चौराहों व संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधि की जिम्मेवारी एसडीओ व एसडीपीओ को दी गयी है. डीसी व एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों और नजदीकी थाना को देने की बात कही है. संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही जांच करने का निर्देश दिया है. आवश्यकता पड़ने पर अपने स्तर से निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा है. साथ ही सूचना एसडीओ व एसडीपीओ को देने का निर्देश दिया है. प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर विशेष निगरानी बरतने, सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ानेवालों पर नजर रखने को कहा है. वहीं प्रतिमा विसर्जन निर्धारित रूट करने की बात कही है. इसके अलावा भीड़भाड़वाले इलाके की वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने को कहा है. चिकित्सा सेवा दुरुस्त रखें: सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है की वे सभी चिकित्सा सेवा हाई अलर्ट पर रखें. सभी सीएचसी में एक-एक एंबुलेंस, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जरूरी दवाइयां उपलब्ध रखने को कहा है. एसडीओ और एसडीओपी से कहा गया है कि सभी संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें. वहीं थाना प्रभारी, बीडीओ व सीओ को भी अपने-अपने क्षेत्रों के पूजा समितियों को पंडालों एवं पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवानों के निर्देश दिये हैं. बॉक्स…. श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो, इसका रखें ख्याल पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीसी ऋतुराज ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने स्थल पर उपस्थित रहें और पूरी सतर्कता के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें. त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें. यदि कोई अप्रिय घटना हो, तो अविलंब वरीय पदाधिकारी को सूचित करें. वहीं सभी वरीय पदाधिकारियों, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारियों को सभी पूजा पंडालों को नियमित रूप से निरीक्षण करने, सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखने, यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ रिया सिंह, डीएसपी रतिभान सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी आदि शामिल थे. सादे लिबास में पुलिस रखेगी असामाजिक तत्वों पर नजर पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि जिले में पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों, मेला परिसरों और अन्य भीड़भाड़ वाले जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मनचलों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए मेला परिसर में सादे लिबास में महिला और पुरुष बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावे जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. ड्रोन कैमरे से भी मेला और पूजा पंडालों की निगरानी होगी. एसपी ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़नेवालों पर पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी. उन्होंने जिलावासियों से विधि व्यवस्था बनाये रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
