डीएवी में वीर बाल दिवस पर नाटक का मंचन
छात्रा प्रत्यूषा ने अंग्रेज़ी में तथा जैनब मीर ने हिंदी में वीर बाल दिवस के महत्व, उपलब्धियों एवं साहिबजादों के जीवन से जुड़े तथ्यों पर वक्तव्य प्रस्तुत किया
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में वीर बाल दिवस मनाया गया. यह दिवस सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह एवं साहिबजादा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में मनाया जाता है. इन बाल वीरों ने अत्याचार और अमानवीय दबावों के सामने झुकने के बजाय धर्म, सत्य और मानव मूल्यों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया. छात्रा प्रत्यूषा ने अंग्रेज़ी में तथा जैनब मीर ने हिंदी में वीर बाल दिवस के महत्व, उपलब्धियों एवं साहिबजादों के जीवन से जुड़े तथ्यों पर वक्तव्य प्रस्तुत किया. आयुषी वर्णवाल ने भावपूर्ण कविता पाठ किया. परीक्षित ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया. कार्यक्रम के अंतर्गत अविनाश सिंह, अमरनाथ पांडेय, सक्षम कुमार, दिव्यांश वर्मा, देव कुमार, अंशराज, उपांशु राज एवं अंकुर सिंह द्वारा वीर बाल दिवस पर आधारित एक नाटक का मंचन किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यह दिवस हमें स्मरण कराता है कि देश और धर्म की रक्षा के लिए आयु नहीं, बल्कि अटूट साहस और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, रोविन देव वर्मा, सत्य प्रकाश तिवारी, गिरजा शंकर पात्रो का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
