सतगवां में चालक व चिकित्सा पदाधिकारी के बीच विवाद

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में तैनात एक चालक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बीच बुधवार को जमकर कहासुनी हुई

By VIKASH NATH | December 24, 2025 7:15 PM

24कोडपी56 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां. —————- उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराने गया था चालक, हो गयी कहासुनी ———————— प्रतिनिधि सतगवां. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां में तैनात एक चालक व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के बीच बुधवार को जमकर कहासुनी हुई. बताया जाता है कि चालक रतन सिंह बुधवार की दोपहर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी के पास उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराने गया था. पदाधिकारी ने हस्ताक्षर करने से मना किया तो कहासुनी हो गयी आरोप है कि इस विवाद के बाद डॉ. रामाशीष ने कर्मी के साथ अभद्रता करते हुए उसे कार्यालय से बाहर कर दिया. चालक रतन सिंह ने बताया कि उपस्थिति पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी से हस्ताक्षर करवाने कार्यालय गए थे. प्रभारी ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. पदाधिकारी के द्वारा अभद्रता करने पर जब उसने विरोध जताया तो प्रभारी ने उसे गाली गलौज करते हुए बाहर कर दिया. शोर सुनकर दर्जनों कर्मी भी जमा हो गये. इस मामले में कर्मी रतन सिंह ने वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामाशीष चौधरी ने बताया कि चालक की ओर से लगाये गये आरोप बेबुनियाद व निराधार हैं. कर्मी की ओर से हस्ताक्षर कराने आये चालक के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उससे मेरी जान को खतरा है वहीं घटना की सूचना पर सतगावां पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची व मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है