.प्रेरणा शाखा की बैठक में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर पर चर्चा
मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की बैठक अग्रसेन भवन में हुई.
झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा की बैठक अग्रसेन भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने की. बैठक की शुरुआत मंच के आदर्श वाक्य “सेवा, संस्कार और समर्पण” के साथ की गयी. बैठक में दीपावली के अवसर पर आनंद सबके लिए अभियान, छठ महापर्व पर पूजन सामग्री वितरण कार्यक्रम तथा गोपाष्टमी पर गोशाला में आयोजित सेवा कार्यक्रम की समीक्षा की गयी. अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. प्रत्येक सदस्य यदि तन, मन और धन से अपना सहयोग दें, तो समाज सेवा के कार्यों को और भी व्यापक रूप दिया जा सकता है. बैठक में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच मनोरंजक व शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वाधान में 18 से 20 दिसंबर तक श्री अग्रसेन भवन झुमरीतिलैया में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया जायेगा. शिविर में जरूरतमंद लोगों के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराये जायेंगे. कोषाध्यक्ष द्वारा बैठक में पिछले माह के आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. सचिव आकृति चौधरी ने आगामी आयोजनों के प्रति सभी को सक्रिय रहने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
