सतगावां में मनायी गयी रामधारी सिंह दिनकर की जयंती

प्रखंड के परियोजना बालिका उवि में रामधारी सिंह दिनकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी.

By ANUJ SINGH | September 23, 2025 3:24 PM

सतगावां. प्रखंड के परियोजना बालिका उवि में रामधारी सिंह दिनकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. मौके पर छात्राओं ने निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में अनुपम कुमारी, सुप्रिया भारती, रितिका रानी, राधा कुमारी और डॉली कुमारी आदि हिस्सा लिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने इस अवसर पर दिनकर की प्रसिद्ध रचना ””रश्मिरथी”” का वाचन कर जयंती सभा को रोमांचित कर दिया. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका स्मिता कुमारी व कई शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है