जन समस्याओं से रूबरू हुए उपायुक्त, अफसरों को निर्देश

उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 21, 2025 7:29 PM

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. वहीं आवेदन देकर डीसी से उचित कार्रवाई की गुहार लगायी. डीसी ने फरियादियों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए उनके आवेदनों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को प्रेषित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, राशनकार्ड, आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित मामले आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है