कंबल वितरण व अलाव की व्यवस्था करने की मांग
केटीपीएस के विस्थापित प्रभावित गांवों में डीवीसी प्रबंधन द्वारा राहत अथवा बचाव का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.
जयनगर. ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. दिन भर बादल छाए रहते हैं और धूप गायब है. केटीपीएस के विस्थापित प्रभावित गांवों में डीवीसी प्रबंधन द्वारा राहत अथवा बचाव का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन भी इस मामले में मौन है. अब तक पंचायत स्तर पर भी कंबल वितरण शुरू नहीं हुआ. बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता उमेश यादव व विस्थापितों के नेता अरुण कुमार यादव ने डीवीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन से विस्थापित प्रभावित गांवों के गरीब, किसान मजदूर, बुजुर्ग व असहायों के बीच तत्काल कंबल वितरण की मांग की है. इसके अलावा चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की भी जरूरत बतायी है.
थाना दिवस पर सात मामलों का निष्पादन
जयनगर. थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में कुल 18 मामले आये, जिसमें सात का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर मुख्य रूप से मौजूद सीओ सारांश जैन ने लोगों से अपील की कि छोटे-छोटे मामले थाना दिवस में निबटायें और जटिल मामला हो, तो न्यायालय की शरण में जायें. मौके पर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
