: डीसी ने की जन शिकायत कोषांग की बैठक
शिकायतों से संबंधित आवेदनों को शीघ्र निबटायें: डीसी
By DEEPESH KUMAR |
December 16, 2025 9:15 PM
शिकायतों से संबंधित आवेदनों को शीघ्र निबटायें: डीसी
...
कोडरमा बाजार. डीसी ऋतुराज ने मंगलवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये जन शिकायत कोषांग की समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन प्रक्रिया की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि शिकायतों से संबंधित आवेदनों को त्वरित गति से निष्पादित करें. अबुआ आवास निर्माण कार्य में उत्पन्न बाधाओं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में विद्युत संबंधी समस्या, जमीन हड़पने, पीसीसी सड़क निर्माण, पैक्स गोदाम निर्माण से संबंधित आवेदनों को प्राथमिकता के आधार लें और आवश्यक कार्रवाई करें. पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयबद्ध तरीके से निष्पादित करने आदि का भी निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीएसओ प्रदीप शुक्ला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, बीडीओ, सीओ सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है