डीएवी में अंतर सदन प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में अंतर सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों व हवन से हुई.
कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में अंतर सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों व हवन से हुई. कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्रों ने दीया सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इसमें प्रथम सानिया रंजन, अर्विता राज, साक्षी पासवान एवं पीहू भारती, द्वितीय संपूर्णा राजपूत, अनन्या माही, प्रतीक राज और अतिफा निगार व तृतीय स्थान पर अनिशा फैज़ी, रवि कुमार, आराध्या अग्रवाल एवं हर्ष रहे. कक्षा तृतीय से पंचम के छात्रों ने ””एड-मैड शो ”” में सामाजिक संदेशों को प्रस्तुत किया. इसमें प्रथम उज्ज्वल भारती, श्रींगम, श्रेया विश्वकर्मा एवं अमिता सिन्हा, द्वितीय प्रियांशी एवं अनाया तहरीन, तृतीय स्थान साक्षी कुमारी और आकर्षित भदानी रहे. कक्षा षष्ठ से अष्टम तक के बच्चों के बीच कैरम और शतरंज प्रतियोगिता हुई. दोनों खेलों में प्रथम विवेकानंद सदन, द्वितीय दयानंद व रामाकृष्ण सदन रहे. कक्षा नवम् से कक्षा के बच्चों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें रामकृष्ण सदन विजेता रहा. विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों के उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
