अवैध रूप से कोयला लदा पिकअप वैन जब्त

अवैध कोयला लदा पिकअप वाहन पुलिस ने परसाबाद से जब्त किया है.

By ANUJ SINGH | October 12, 2025 8:32 PM

जयनगर. अवैध कोयला लदा पिकअप वाहन पुलिस ने परसाबाद से जब्त किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि परसाबाद से बोरी में कोयला लोड कर अवैध रूप से भेजा जा रहा है. इसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर कटिया पुलिस पिकेट प्रभारी संजय सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख वाहन चालक फरार हो गया. पुलिस ने वाहन और उसमें लदे कोयले को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है