कस्तूरबा विद्यालय में शिल्प प्रदर्शनी का समापन
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहा शिल्प प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ.
जयनगर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहा शिल्प प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ. वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित प्रशिक्षण में पुष्प राजन सहायक निदेशक वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार तथा नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान हजारीबाग के नेतृत्व में चार प्रमुख क्राफ्ट पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सरिता देवी ने टेरा कोटा, आरती कुमारी ने सोहराई पेटिंग, मंजु देवी जूट क्राफ्ट व विनिता देवी ने एप्लिक वर्क का प्रशिक्षण दिया. बीडीओ गौतम कुमार व आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. बीडीओ ने छात्राओं की रचनात्मक कला की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बेटियां न केवल शिक्षा, बल्कि कला व संस्कृति के क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना रही है. ऐसे प्रशिक्षण उनके आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. मौके पर वार्डेन सुनीता कुमारी, नीलम सिंह, बेबी कुमारी, निलोपा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, ललिता कुमारी, सौरव कुमार राय, रामप्रवेश राम, सुमन साह, ज्योति कुमारी, विनिता कुमारी, प्रतिमा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
