जयनगर में भाकपा का धरना आज, तैयारियां पूरी

11 नवंबर को प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:41 PM

जयनगर. भाकपा राज्य कमेटी द्वारा आहूत आंदोलन सप्ताह के तहत 11 नवंबर को प्रखंड व अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के खिलाफ होने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. धरना के पूर्व पेठियाबागी चौक से रैली निकाली जायेगी, जो प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर धरना में तब्दील होगी. अंचल मंत्री बीरेंद्र यादव ने बताया कि धरना की सफलता को लेकर गोहाल, खेशकरी, कटहाडीह, बदुलिया, कुशाहन, पेठियाबागी, पिपचो बाजार, हिरोडीह, कंद्रपडीह, घंघरी, कोसमाडीह, बिगहा, चक, बिसोडीह, धरेयडीह, चंद्रपुर, चेहाल आदि आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है