भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च आज

माले के राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम अंसारी ने कहा कि मासूम बच्चे का लापता होना बेहद गंभीर मामला है

By DEEPESH KUMAR | December 20, 2025 10:05 PM

जयनगर. भाकपा माले की बैठक शनिवार को इरगोबाद में हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव मुन्ना यादव ने की. वक्ताओं ने इरगोबाद निवासी मोहम्मद शमशेर के तीन वर्षीय पुत्र सैफ की बरामदगी मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई पर रोष जताया. माले के राज्य कमेटी सदस्य मोहम्मद इब्राहिम अंसारी ने कहा कि मासूम बच्चे का लापता होना बेहद गंभीर मामला है. इतने दिनों बाद भी यदि पुलिस ठोस नतीजा नहीं दे पा रही है, तो यह व्यवस्था पर सवाल है, जब तक सैफ सुरक्षित नहीं मिल जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर 21 दिसंबर को 9:30 बजे इरगोबाद से जयनगर थाना तक प्रतिवाद मार्च निकाला जायेगा. बैठक में सैफ की मां ने कहा कि मेरे बच्चे को ढूंढ निकालें. प्रतिवाद मार्च में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है