ग्रिजली स्कूल में धूमधाम से मना संविधान दिवस

ग्रिजली पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया.

By VIKASH NATH | November 26, 2025 9:20 PM

कोडरमा. ग्रिजली पब्लिक स्कूल में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र पर फूल अर्पित करके की गयी. मौके पर ईशानी केडिया और नैवेदी झा ने मंच का संचालन किया. कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ऋषिता ने संविधान के मौलिक आधिकारों और भीम राव अंबेडकर पर सामान्य ज्ञान प्रश्न पूछकर तर्क संगत सोच को विकसित किया. समीक्षा ने मौलिक आधिकारों और कर्तव्यों पर भाषण प्रस्तुत किया. नमन ने डॉ. आंबेडकर की भूमिका निभायी और हिमांक ने संविधान की पृष्ठभूमि को दर्शाकर सबका ध्यान आकर्षित किया. नैवेदी झा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मौलिक आधिकारों के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ाया. कक्षा पांचवी के काव्या, हर्षाली, निरीहा, मिष्टी, आर्यवीर, कक्षा छ: के युवराज, मयंक, प्रफुल्ल, सौम्या, महिमा, मेहर, कक्षा सातवीं के युग, युगांत, तन्मय और काशवी ने मिलकर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का संदेश दिया गया. प्राचार्या नीरजा ने कहा कि हमें अपने मौलिक अधिकारों के महत्व को समझना चाहिए और संविधान हमें सम्मान, बराबरी और आजादी देता है.. मौके पर साकेंदर कुमार, गुरजीत कौर, काशीनाथ कुमार, प्रदीप सुरीन, रतन पांडेय, सूरज कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार कुशवाहा, मुकेश कुमार साव, दीपक कुमार, राहुल कुमार, शिक्षिकाएं रश्मि सूद, चैताली घोष, सोनी गुप्ता, अर्चना सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है