मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मनरेगा सिर्फ एक्ट नहीं, बल्कि गरीबों के लिए जीवनरेखा है : राजीव रंजन

By DEEPESH KUMAR | December 22, 2025 10:05 PM

मनरेगा सिर्फ एक्ट नहीं, बल्कि गरीबों के लिए जीवनरेखा है : राजीव रंजन कोडरमा बाजार. केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व सदर अस्पताल से समाहरणालय तक जुलूस निकाला गया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने की. संचालन मनोज सहाय पिंकू ने किया. धरना को संबोधित करते हुए झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह कोडरमा प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक एक्ट नहीं है, बल्कि गरीबों, मजदूरों और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है. इसे खत्म करने की बात करना महात्मा गांधी के विचारों और उनके नाम का सीधा अपमान है. कांग्रेस पार्टी इस अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार जनविरोधी नीतियों के तहत गरीबों से रोजगार छीनने का काम कर रही है. जिलाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को केंद्र में रखकर देश को आगे बढ़ाने का सपना देखा था, लेकिन आज उसी गांधी के नाम से जुड़ी योजना का नाम बदलकर उसे समाप्त करने की साजिश रची जा रही है, यह देश की आत्मा पर हमला है, इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा. ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत नागवाल ने कहा कि मोदी सरकार लगातार गरीब ,मजदूर और किसानों पर हमला कर रही है, पार्टी इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगी. धरना को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निर्मल कुमार ओझा, सुभाष सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, दशरथ पासवान, संजय सेठ आदि ने भी संबोधित किया. धरना के उपरांत राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर प्रदीप सिंह, विजय सिंह, प्रमोद कुमार वर्णवाल, प्रभात राम, अज्जू सिंह, संतोष कुशवाहा, अरविंद सेठ ,लालदेव प्रसाद यादव, सईद नसीम, क्युमुद्दीन, अनिल दास, संजय दास, रामेश्वर यादव, पवन कु सिंह, रफीक मियां ,चांद आलम, असगर अली, दीपक साव, गीता देवी, ममता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है