प्रशासन अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचने को प्रतिबद्ध : बीडीओ

प्रखंड के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत गडियाई बिरहोर टोला में प्रशासन ने एक दिन आदिम जनजाति परिवारों के साथ बिताया और उन्हें सरकारी लाभ से लाभान्वित किया.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:19 PM

प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत गडियाई बिरहोर टोला में प्रशासन ने एक दिन आदिम जनजाति परिवारों के साथ बिताया और उन्हें सरकारी लाभ से लाभान्वित किया. आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के सर्वांगीण विकास के मूलभूत अधिकारों की दिशा में एक पहल की गयी. गडियाई में शिविर में आयोजन कर उन्हें सरकारी लाभ से लाभान्वित किया गया. शिविर में सुबह 6.30 से संध्या 4 बजे तक चला ताकि कोई भी बिरहोर परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे. शिविर के उपरांत प्रखंड प्रशासन ने बिरहोर परिवार के साथ वनभोज का लुत्फ उठाया. शिविर में 54 जन्म प्रमाण पत्र, 30 आधार कार्ड, 10 बच्चों का पंजीकरण, 40 पात्र व्यक्तियों को श्रम कार्ड से जोडा गया, 84 लोगों को ओपीडी कर दवाएं दी गयी. वहीं 44 लोगों की बीपी व डायबिटीज जांच तथा 46 लोगों की मलेरिया, शुगर व एचआइवी जांच, 28 लोगों की टीबी स्क्रिनिंग की गयी जिसमें सभी लोग निगेटिव पाये गये. वहीं 12 लोगों का स्पूतम सैंपल कलेक्शन लिया गया. दो लाभुकों का नाम पेंशन से जोड़ा गया. 13 लोगों से राजस्व संबंधित आवेदन लिये गये, 8 लोगों का राशन कार्ड आवेदन लिया गया. वहीं सभी व्यस्क सदस्यों के लिए कंबल, बच्चों के बीच स्वेटर व दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर का वितरण किया गया. शिविर में सभी गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं व बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में समुचित पोषण मिले इसे लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसके लिए शिक्षा को लेकर स्कूल में नामांकित सभी बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया. वहीं शिक्षकों व आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा, पोषण व देखभाल में कोई कमी ना रहे. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि प्रशासन स्वंय अंतिम पंक्ति में खडे लोगों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. यह शिविर आदिमजनजाति सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. शिविर में मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, जिप सदस्य केदारनाथ यादव, पंचायत सचिव पिंटू कुमार, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार, सहायक अभियंता तारिक अनवर, डॉ सुरेश राम, डॉ सुभाष घई, उप मुखिया श्याम सुंदर यादव, द्वारिका यादव सहित सभी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है