सीएम ने दी आदिवासी मूलवासियों को सौगात :झामुमो

पेशा कानून नियमावली को मंजूरी देने पर आभार जुलूस

By DEEPESH KUMAR | December 26, 2025 9:28 PM

: पेशा कानून नियमावली को मंजूरी देने पर आभार जुलूस कोडरमा. पेशा कानून नियमावली को मंजूरी मिलने की खुशी में झामुमो जिला समिति द्वारा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय के नेतृत्व में आभार जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल झामुमो कार्यकर्ता बेलाटांड़ से तिलैया झंडा चौक तक गये और हेमंत सोरेन के समर्थन में नारे लगाये. इस दौरान आतिशबाजी भी की गयी. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने पेसा कानून नियमावली को मंजूरी देकर आदिवासी मूलवासियों को उनका अधिकार देने का काम किया है. भाजपा सरकार ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया. झामुमो आज भी सरना कोड की लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को गरीब, अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़ा व आम लोगों के हित की कोई चिंता नहीं रही है. आभार जुलूस में नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य बैजनाथ मेहता, जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर मेहता, जिला प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मो सद्दाम, गणेश राय, महिला मोर्चा जिला सचिव गुड़िया देवी, मुनिया देवी, मनीष पांडेय, निर्मल दास, रंजीत कुमार, पंकज मोदी, भुवनेश्वर साव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है