घंघरी छठ घाट की साफ-सफाई जोरों पर

घंघरी छठ घाट पर 25 अक्तूबर से लगनेवाले मेला व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:58 PM

जयनगर. घंघरी छठ घाट पर 25 अक्तूबर से लगनेवाले मेला व छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर है. डीवीसी प्रबंधन की ओर से छठ घाट की साफ-सफाई की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार हालांकि साफ-सफाई की रफ्तार धीमी है. इससे समिति की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि समिति युद्ध स्तर पर सफाई कार्य में लगी है. पूजोत्सव को सफल बनाने में समिति के संरक्षक सेवानिवृत शिक्षक रामप्रसाद सिंह, अध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव देवेंद्र कुमार राणा, उपाध्यक्ष महेश पांडेय, उप सचिव बद्री मंडल, कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, उप कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, राजकुमार पासवान, मीडिया प्रभारी अमर सिंह परमार, उप मीडिया प्रभारी परमानंद गिरि, मेला संचालन अवित कुमार सिंह, संतोष राणा, सुनील कुमार सिंह, विक्रम सिंह, राजकुमार पासवान, कैलाश शर्मा, मुकेश कुमार, संचालक शशि कुमार पांडेय, अरूण कुमार पांडेय, दीपक गिरि, मंच संचालक अजीत कुमार सिंह, पूजा प्रभारी दिनेश पंडित, दीपक पांडेय, पंडाल सुरक्षा प्रभारी सरयु सिंह, स्वच्छता प्रभारी अशोक मंडल, परिवहन सुरक्षा प्रभारी धीरू सिंह सहित समस्त ग्रामीण व जय बजरंग क्लब घंघरी के लोग लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है