ग्रिजली स्कूल में क्रिसमस उत्सव की धूम

ग्रिजली पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया.

By VIKASH NATH | December 24, 2025 7:24 PM

कोडरमा. ग्रिजली पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे का आयोजन हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सांता क्लॉज की आकर्षक पोशाक पहनकर कार्यक्रम में भाग लिया. स्कूल में सजाया गया क्रिसमस ट्री कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और करुणा के संदेश को आत्मसात करते हुए स्कूल की प्राचार्या, संयोजक, शिक्षक एवं बच्चों द्वारा कैंडल लाइट सेरेमनी एवं केक कटिंग से हुई. इसके पश्चात शिक्षिका मनीषा कुमारी ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह के जीवन एवं उनके आदर्शों से परिचित कराते हुए बताया कि प्रभु यीशु का जन्म किसी एक धर्म के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण मानव जाति के कल्याण एवं मानवता की सेवा के लिए हुआ था. क्रिसमस के अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिसमस ट्री मेकिंग एक्टिविटी और सांता क्लास मास्क मेकिंग एक्टिविटी प्रमुख थी. कक्षा तीन के बच्चों शनाया गुप्ता, आराध्या, तन्वी मोदी, निखिल आर्या, सात्विक कुमार ने ‘जिंगल बेल’ की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. वहीं नर्सरी वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों अनाबिया हुसैन, सानवी मोदी, विराज, शताक्षी, अनुप्रिया महतो, कियाना जैन, रूत्विका पांडे, श्रव्या जैन, पृषा यादव, मोक्ष जैन ने ‘विश यू अ मेरी क्रिसमस’ की मधुर धुन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. प्रधानाचार्या ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, करुणा और भाईचारे का प्रतीक है. कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजिका अनीता कुमारी, पूजा झा, गुरजीत कौर, सदफ नाज, शिक्षक- शिक्षिका श्वेता अग्रवाल, नेहा दास, दिशा सोनी, मुकेश कुशवाहा, सागर, फैजान, शालिनी, अंजू, कुमारी मायावती, रानी, दिव्याली, संगीता, श्रुति, रिया, प्राची ,पूनम, सुनीता, साक्षी गुप्ता, दिप्ती, फातमा, साक्षी, रिद्धिमा, तनु प्रिया, ईशा, दलजीत कौर, सीमा, ब्युटी, खुशबू, शैलजा, इंदु, संगीता, डांस प्रशिक्षक सिम्मी, सूरज के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, रोहित, मनीमाला, निखत, रोहित पटेल व अन्य का भी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है