शहर से लेकर गांव तक क्रिसमस की धूम
मसीही समुदाय के सबसे प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.
प्रतिनिधि
कोडरमा बाजार. मसीही समुदाय के सबसे प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. लक्खीबागी स्थित जीवन ज्योति आश्रम और गिरजाघर को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गयी है तो वहीं मसीही समुदाय के लोग अपने घरों में चरनी, क्रिसमस ट्री बनाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में मग्न हैं. जीवन ज्योति गिरजाघर को उत्साही युवकों ने विद्युत सज्जा कर आकर्षक रूप दिया है तो वहीं माता मरियम की प्रतिमा स्थल को रंगीन गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया है. चर्च के फादर पातरिक मिंज ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. रात्रि 11 बजे से प्रभु के जन्मोत्सव मनाने का सिलसिला शुरू हो गया. इस दौरान मिस्सा पूजा, प्रभु यीशु के संदेश समेत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. रात्रि 12 बजे प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मनाया गया. वहीं 25 दिसंबर की सुबह को पुनः मिस्सा पूजा, प्रभु यीशु के बालक रूप का चुम्मन, सामूहिक प्रार्थना आदि का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि प्रभु यीशु गरीबों, अनाथों, असहायों और दुर्बलों की मदद के लिए इसी दिन गो शाला में जन्म लिये थे. फादर ने कहा कि दुनिया में जब पाप बढ़ गया और आमलोग इससे त्रस्त होने लगे तो यीशु ने पापों से मुक्त करने और मानवता का कल्याण करने के लिए धरती पर एक साधारण मानव के रूप में जन्म लिया. ईश्वर होकर भी उन्होंने गरीबों, शोषितों और अबलाओं की मदद करने तथा दुनिया को सही मार्ग दिखाने के लिए एक साधारण मानव के रूप में जन्म लिया और समस्त प्राणियों को सच्चाई, आपसी प्रेम, सद्भावना के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. क्रिसमस की तैयारी में पवन माइकल कुजूर, डॉ. विमल प्रसाद, कमल हेम्ब्रम, देवनिश एक्का, अनिल हांसदा, प्रमोद किंडो, जीवन टोप्पो, रुबेन लकड़ा, देवी तिग्गा, मोहित कुजूर, अनिकेत पन्ना उरांव लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
