शांति और सद्भभावपूर्ण वातावरण में मनाया गया क्रिसमस
दुनिया को शांति और प्यार का संदेश देने धरती पर अवतरित हुए यीशु : फादर पात्रिक
दुनिया को शांति और प्यार का संदेश देने धरती पर अवतरित हुए यीशु : फादर पात्रिक कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में शांति और सद्भभावपूर्ण वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति चर्च को आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया था. बुधवार देर रात्रि को फादर पात्रिक मिंज के नेतृत्व में मिस्सा पूजा हुई. उसके बाद प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाते हुए फादर ने कहा कि पूरी दुनिया को शांति, भाईचारा, विश्वास और प्यार का संदेश देने प्रभु यीशु मुक्ति दाता के रूप में धरती पर जन्म लिये. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु अपने साथ चार वचनों को लेकर धरती पर अवतरित हुए. जब तक हम उनके चार वचनों को सही तरीके से पालन नहीं करते, तब तक उनके आगमन को पूर्ण नहीं माना जायेगा. फादर ने कहा कि दुनिया के सभी समाज में भाईचारा, आपसी प्यार, एकता और मेलमिलाप रहने से ही समाज विकसित करेगा. ऐसा करने से ही हम प्रभु यीशु की सच्ची संतान बन सकते हैं. प्रभु यीशु ने हमें पापों से मुक्ति दिलाने, दीन दुखियों और असहायों को मदद करने के लिए जन्म लिया, उनके बताये मार्गों पर चल कर ही हम उनकी सच्ची संतान बन सकते हैं. प्रभु यीशु के संदेशों को सुनाने के बाद फादर पात्रिक के नेतृत्व में ख्रीस्तीयों ने बारी बारी से प्रभु के नवजात रूप का चुंबन लेते हुए परम् प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर आदिवासी संघ के जिलाध्यक्ष पवन माइकल कुजूर, डॉ विमल प्रसाद, कमल हेंब्रम, देवनिश एक्का, अनिल हांसदा, प्रमोद किंडो, जीवन टोप्पो, रुबेन लकड़ा, देवी तिग्गा, मोहित कुजूर, अनिकेत के अलावा होली फैमिली अस्पताल की सिस्टर, संत क्लेयर्स स्कूल, संत जोसेफ स्कूल की सिस्टर, शिक्षिकाएं समेत विभिन्न क्षेत्रों से आये लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
