मॉडर्न में क्रिसमस व तुलसी पूजन का आयोजन
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में क्रिसमस और तुलसी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में क्रिसमस और तुलसी पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. विद्यालय के कक्षा प्रथम से कक्षा तृतीय के छात्रों के लिए स्क्रैप बुक एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होकर छात्रों ने स्नोमैन का निर्माण किया. वहीं कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के छात्रों ने क्रिसमस ट्री का निर्माण किया. वहीं कक्षा षष्ट से अष्टम के छात्रों ने क्रिसमस के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड का निर्माण किया. कार्यक्रम में विद्यालय के किड्स पैराडाइज के छात्रों के लिए आयोजित क्रिसमस में छात्रों के साथ उनकी माताओं ने भी आयोजित क्राफ्ट मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और क्रिसमस ट्री का निर्माण किया. वहीं शिक्षक सांता क्लॉज के रूप में सजकर आये और छात्रों को गिफ्ट दिये. इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में तुलसी पूजन का भी आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने तुलसी जी की पूजा की और उनके महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने तुलसी जी के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की. प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल में विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों का सम्मान किया जाता है. यह त्योहार हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
