भंडारा व हवन के साथ चंडी महायज्ञ का समापन
श्रीश्री 108 श्री ग्राम देव्यार्चन अनुष्ठान सह चंडी महायज्ञ का समापन भंडारा, हवन व कन्या पूजा के साथ हुआ.
जयनगर. प्रखंड के ग्राम सांथ में चल रहा श्रीश्री 108 श्री ग्राम देव्यार्चन अनुष्ठान सह चंडी महायज्ञ का समापन भंडारा, हवन व कन्या पूजा के साथ हुआ. रंजीत भारती की ओर से आयोजित भंडारा में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कन्या पूजन व ब्राह्मण भोजन में लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान कन्याओं की पूजा हुई और उन्हें भोजन कराया गया. अनुष्ठान आचार्य बसंत शास्त्री जी महाराज व विष्णुकांत पांडेय ने संपन्न कराया. इस दौरान महिलाओं ने दीप प्रज्जवलित किये. यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष रामप्रसाद धोबी, सचिव बैजनाथ रजक, मंजु देवी, भातु प्रसाद रजक, कोषाध्यक्ष शिवशंकर राणा, रामदेव राम पेंटर, सुभाष राणा, सुरेंद्र राम, रंजीत भारती, संतोष राणा, परमेश्वर राम, महेंद्र राम, विनोद यादव, मोहन राम, मुकेश रजक, चेतलाल राम, चंदर यादव, राजेश राज, जयराम रजक, पिंटू रजक, गौरव कुमार, संतोष भारती, सुनील कुमार, रंजीत कुशवाहा, महेंद्र राम, शंकर रजक, चंदन राम, पप्पू कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
