मॉडर्न स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया.
झुमरीतिलैया. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक मनोज ठाकुर, विशिष्ट अतिथि भावना सिंह, निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य गुरुचरण वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. निदेशिका संगीता शर्मा ने कहा कि यह उत्सव हम सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और सद्भाव लाये. मुख्य अतिथि मनोज ठाकुर ने कहा कि विद्यालय आज भी अपने अतीत को वर्तमान के साथ सामंजस्य बनाते हुए अपने देश की गौरवशाली परंपरा को जीवित रखने का कार्य कर रही है. मौके पर अंतर हाउस रंगोली और मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें विद्यालय के भाभा, आइंस्टीन, न्यूटन और रमन हाउस के प्रतिभागी शामिल हुए. रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आइंस्टीन और न्यूटन दोनों सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. भाभा सदन द्वितीय स्थान पर रहे. सीनियर वर्ग में भाभा सदन प्रथम एवं न्यूटन सदन द्वितीय स्थान पर रहे. मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता में आइंस्टीन सदन प्रथम, रमन सदन द्वितीय स्थान पर रहे. कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के छात्रों के बीच घरौंदा बनाने की प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी शिक्षक राहुल मिश्रा, तनुश्री सरकार एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
