डीएवी में स्वामी श्रद्धानंद की पुण्य तिथि मनायी

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में स्वतंत्रता सेनानी तथा आर्य समाज के प्रमुख स्तंभ स्वामी श्रद्धानंद का पुण्यतिथि मनायी गयी.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:52 PM

23कोडपी5 मौके पर प्राचार्य व बच्चे. प्रतिनिधि कोडरमा : डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में स्वतंत्रता सेनानी तथा आर्य समाज के प्रमुख स्तंभ स्वामी श्रद्धानंद का पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने स्वामी जी के महान बलिदान और उनके द्वारा दिखाये गये सत्य, साहस और समाज सुधार के मार्ग को स्मरण किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा स्वामी श्रद्धानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. छात्रा आकृति सिंह ने हिंदी में तथा मानवी सिंह ने अंग्रेजी में स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान ईशु ने हिंदी कविता और सभ्यता सिंह ने अंग्रेजी कविता पेश की. लक्ष्मी ने प्रश्नोत्तरी का कुशल संचालन किया, जबकि वर्षा प्रिया ने स्वामी श्रद्धानंद जी के जीवन से जुड़े प्रमुख तथ्यों को साझा कर विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि की. विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये सुंदर और आकर्षक पोस्टरों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इन पोस्टरों के माध्यम से स्वामी श्रद्धानंद जी के विचारों और संदेशों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया. संचालन आराध्या सिंह ने की. प्राचार्य श्री सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को स्वामी श्रद्धानंद जी के पदचिह्नों पर चलने और समाज सेवा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सुजीत कुमार राणा, धर्मेंद्र पाठक, निधि अम्बष्ट, निशू का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है