अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ चला अभियान

अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.

By ANUJ SINGH | October 16, 2025 8:47 PM

कोडरमा बाजार. उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब और तंबाकू उत्पादों के खिलाफ जयनगर, सतगावां और डोमचांच थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया, वहीं जावा महुआ को नष्ट किया गया. इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया गया. जयनगर थाना क्षेत्र के चुटियारो में झाड़ियों के बीच संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया गया. सतगावां के कोठियार जंगल में संचालित शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए बरामद जावा महुआ और शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों को नष्ट किया गया. डोमचांच में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान डोमचांच के शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान नगरपालिका एक्ट के तहत अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. वहीं विभिन्न दुकानों में छापामारी कर तम्बाकू या इससे बने अन्य उत्पादों के बिक्री करने के आरोप में दुकानदारों से कोटपा एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है