सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लगा शिविर

ककरचोली, कटहाडीह और चेहाल पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा.

By ANUJ SINGH | November 22, 2025 8:26 PM

जयनगर. सेवा का अधिकार सप्ताह के अंतर्गत प्रखंड के ककरचोली, कटहाडीह और चेहाल पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा. शिविर में दूसरे दिन भी ग्रामीणों की भागीदारी रही. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार, अंचल अधिकारी सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोहेब खान, एइ तारीक अनवर, आकांक्षी प्रखंड फेलो अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे. शिविर में राशन कार्ड सुधार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जॉब कार्ड, श्रम विभाग पंजीकरण, जन्म–मृत्यु प्रमाण पत्र, आय जाति, निवास प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित कार्य, कृषि पशुपालन से जुड़ी तकनीकी सलाह व स्वास्थ्य जांच जैसी सेवाओं के लिए ग्रामीण सुबह से ही पहुंचते रहे. कई शिकायतों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. मौके पर मुखिया राजकुमार यादव, शाइस्ता खानम, सुबंती कुमारी, फैजुल्लाह खान, वसी अहमद खान, उप मुखिया हाशिम खान, पूर्व मुखिया शहजाद आलम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग अहम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है