स्वशासन व्यवस्था को सशक्त बनाने पर हुआ मंथन

45 अबुआ साथियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:41 PM

कोडरमा. समर्पण संस्था की ओर से स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने की दिशा में जानपुर, ढोढाकोला और पारहो पंचायत के कुल 45 अबुआ साथियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंडी गीतों से हुई. इसके माध्यम से जल, जंगल और जमीन का जीवन में महत्व को रेखांकित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान वंचित परिवारों को मनरेगा, राशन और पेंशन जैसी सरकारी योजनाओं से जोड़ने की जानकारी दी गयी. मौके पर रांची से आये अतिथि गुरजीत सिंह और जय वर्मा ने अबुआ साथियों को प्रेरित करते हुए बताया कि एक आदर्श और सशक्त गांव का निर्माण कैसे किया जा सकता है. उन्होंने सहयोग और सामूहिक नेतृत्व की भावना पर बल देते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया. अगली बैठक की तिथि और समय भी तय किया गया. संस्था की ओर से संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू, मास्टर ट्रेनर वीणा राज, जितेंद्र कुमार सिंह, पिंकी देवी, विमला देवी, परियोजना प्रबंधक सलोनी कुमारी, प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार, मास्टर ट्रेनर योगेश कुमार, आशा देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है