रक्तदान से लोगों को मिल सकता है जीवनदान

रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ कोडरमा के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:26 PM

जयनगर. सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत केटीपीएस बांझेडीह अस्पताल में रेडक्रॉस सोसाइटी ऑफ कोडरमा के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 22 यूनिट रक्त संग्रह किये गया. शिविर का उदघाटन केटीपीएस बांझेडीह के मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत कुमार वर्णवाल ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान केटीपीएस के एचआर हेड सुखमय नायक, डॉ एएम मिश्रा, डॉ परमवीर कुमार, प्रबंधक कौशिक राय, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, रेडक्रॉस के सचिव गौतम पाल मुख्य रूप से मौजूद थे. मुख्य अभियंता श्री ठाकुर ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है. इस अवसर पर डीवीसी कामगार संघ के रामकृष्ण गोराय, जयराज टोप्पो, रेडक्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मुन्ना सुल्तानिया,सदस्य चरणजीत सिंह, आदर्श कुमार, कौशिक राय, रूपेश कुमार, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रिति, शिल्पी हलधर, त्रिभुवन कुमार, हरिपद महतो सहित डीवीसी के कई अधिकारी, पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है