मरकच्चो में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति ने की बैठक

लाभुकों को केसीसी से संबंधित ऋण स्वीकृति पत्र मिला

By DEEPESH KUMAR | December 22, 2025 9:42 PM

लाभुकों को केसीसी से संबंधित ऋण स्वीकृति पत्र मिला मरकच्चो. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की तिमाही की बैठक हुई. बैठक में बीडीओ हुलास महतो एवं अग्रणी जिला प्रबंधक विमलकांत झा मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वयं सहायता समूह आदि के अंतर्गत लंबित आवेदनों पर विस्तृत समीक्षा की गयी. अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि लंबित विभिन्न योजनाओं के आवेदनों का निष्पादन 10 दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें. बीडीओ ने केसीसी एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का जो भी आवेदन बैंकों में लंबित है, उसे यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. बैठक में लाभुकों को केसीसी से संबंधित ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक जावेद अली, एटीएम गगन कुमार, प्रखंड समन्वयक (उद्योग) लेखराज कुमार, प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) शशि कुमार, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ़ इंडिया, मरकच्चो, भारतीय स्टेट बैंक, मरकच्चो, बैंक ऑफ इंडिया जामु, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक बरियारडीह, बैंक ऑफ़ इंडिया चोपनाडीह, एवं बैंक ऑफ़ इंडिया नवलशाही के शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है