भाजपा ने पचगावां में 200 फलदार पौधे लगाये

वन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष अनूप जोशी एवं मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में 200 फलदार पौधे लगाये गये.

By ANUJ SINGH | September 29, 2025 8:13 PM

डोमचांच. भाजपा डोमचांच ग्रामीण मंडल के मसनोडीह शक्ति केंद्र स्थित पचगावां छठ तालाब के समीप नमो वन कार्यक्रम के तहत जिलाध्यक्ष अनूप जोशी एवं मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा के नेतृत्व में 200 फलदार पौधे लगाये गये. इनमें आम, अमरूद, जामुन, आंवला, कटहल सहित कई उपयोगी पौधे शामिल थे. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वनों के महत्व और उनसे मिलने वाले बहुमूल्य लाभों पर प्रकाश डाला. मौके पर महामंत्री सुनील कुमार भारती, विजय मेहता, जगदीश मेहता, चंद्रशेखर जोशी, नरेंद्र पाल, चंद्रिका सिंह, चौधरी पासवान, विमल पासवान, महावीर पासवान, अभिषेक कुमार, पंकज सिंह, प्रमीला देवी, बसंती देवी, अंजनी देवी, कंचन देवी, विमला देवी, सुमा देवी, राजेश सिंह, बसंत सिंह, राजू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है