कैलाश राय में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी
गणित के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को बच्चों को बताया गया.
झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया की वंदना सभा में सोमवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनायी गयी. गणित के क्षेत्र में किये गये उनके योगदान को बच्चों को बताया गया. प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने उनकी जीवनी एवं उनके जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग विद्यार्थियों के समक्ष रखे. इसके पश्चात विद्यालय के आचार्य प्रदीप कुमार ने रामानुजन की उपलब्धियां को बताया. कहा कि श्रीनिवास रामानुजन उस समय हुए थे, जब हमारा देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, फिर भी सारी बाधाओं को दूर करते हुए इंग्लैंड तक गये और वहां के लोगों को भी अपनी गणितीय प्रतिभा का लोहा मनवाया. मौके पर विद्यालय में गणित मेला का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल भी बनाये गये. धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार ने किया. साथ ही प्रांतीय शिशु वर्ग खेलकूद, जो कि रतनपुर टुंडी धनबाद में संपन्न हुआ, उसके विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर आचार्य रामानुज पांडेय, विजय कुमार मिश्रा, विजय कुमार तिवारी, उमाशंकर कुमार, सुनील कुमार, चंद्रशेखर कुमार, कुमार मुरलीधर, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, पवन शर्मा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, धीरज पांडेय, विक्रम कुमार, जितेश महतो, रंजीत कुमार, श्वेता श्रीवास्तव, कुमारी रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा, सोनी कुमारी, अर्चना सिन्हा, चंद्रकावेरी निहाल, संजना कुमारी, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, रीतिका कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
