मरकच्चो में बिरहोर बच्चे की मौत, ठंड लगने की आशंका
जमीन पर मां के साथ सो रहा था नवजात
: जमीन पर मां के साथ सो रहा था नवजात मरकच्चो . मरकच्चो प्रखंड स्थित मरकच्चो दक्षिणी पंचायत अंतर्गत तेलियामारण बिरहोर टोला में एक नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मां बसंती बिरहोरिन (पति सुनील बिरहोर) ने बच्चे की मौत का कारण ठंड लगना बताया है. बसंती ने बताया है कि एक माह पूर्व ही उसे प्रसव हुआ था. बुधवार की रात वह अपने बच्चों को लेकर घर की जमीन पर सो रही थी. इसी दौरान ठंड लगने से उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी. बसंती ने बताया कि उसके परिवार में कुल 10 सदस्य हैं और प्रशासन की ओर से उसे सिर्फ एक कंबल मिला था, जो सभी के ठंड मिटाने के लिए काफी नहीं था. बिरहोर बच्चे की मौत की खबर मिलने पर सीओ परमेश्वर कुशवाहा, एसआई विशाल बिरहोर कॉलोनी पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटनाक्रम की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि महिला अपने नवजात बच्चे को लेकर जमीन पर सो रही थी. संभवत: ठंड लगने से ही बच्चे की मौत हुई है. वहीं बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
