40 लाख नकद के साथ बिहार का व्यक्ति पकड़ाया

जीआरपी कोडरमा ने 40 लाख रुपये के साथ बिहार के जमुई निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा है. आरोपी ट्रेन के जरिये पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में था.

By VIKASH NATH | November 26, 2025 9:17 PM

प्रतिनिधि

झुमरीतिलैया . जीआरपी कोडरमा ने 40 लाख रुपये के साथ बिहार के जमुई निवासी एक व्यक्ति को पकड़ा है. आरोपी ट्रेन के जरिये पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में था. इससे पहले मिली गुप्त सूचना पर जीआरपी ने कार्रवाई की. बरामद नकदी को लेकर आरोपी कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया है. ऐसे में इसे आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटी रकम के साथ कोडरमा स्टेशन से कोलकाता जाने वाला है. सूचना पर जीआरपी ने कोडरमा स्टेशन परिसर पर गश्त बढ़ा दी. स्टेशन परिसर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर मंगलवार की शाम 4:30 बजे संदेह होने पर एक व्यक्ति को बैग के साथ पकड़ा गया. बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि उसमें 20 से 25 लाख रुपये नकद है, परंतु बैग की तलाशी लेने के बाद जब पैसों की गिनती की गयी, तो 40 लाख रुपये नकद बरामद हुए. उक्त व्यक्ति की पहचान अमित कुमार (पिता सुनील वर्णवाल निवासी सिकंदरा जिला जमुई, बिहार) के रूप में हुई है.

आरोपी का तर्क, आभूषण खरीदने के लिए कोलकाता जा रहा था

पूछताछ में अमित ने जीआरपी को बताया कि वह सोना चांदी का व्यवसाय करता है और कोलकाता आभूषण खरीदने के लिए नगद पैसे लेकर जा रहा था. वह कोडरमा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था. जीआरपी ने उसे पैसे से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा, तो उसने एक दिन का समय मांगा. उसके पास से ट्रेन का टिकट भी बरामद नहीं हुआ. एक दिन समय बीत जाने के बाद भी उसने पैसे से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया. जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार उक्त व्यक्ति को आयकर विभाग को सुपुर्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बरामद रुपये की जब्ती सूची बनाने के लिए के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को एक दंडाधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया गया था. एसडीओ द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार रवि की देखरेख में जब्ती सूची बनायी गयी. उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम के पहुंचने पर उक्त व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है