उन्नत तकनीक अपना कर आत्मनिर्भर बनें किसान: डीडीसी

जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन

By DEEPESH KUMAR | December 12, 2025 10:45 PM

: जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन कोडरमा बाजार. कृषि कार्यालय में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उप विकास आयुक्त रवि जैन ने किया. डीडीसी ने कहा कि जिले के किसान उन्नत खेती कर आत्मनिर्भर बने. कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी देना है. उन्होंने कहा कि किसान खेतों की मिट्टी की जांच कराते हैं, परंतु मिट्टी में जो कमी है, उसकी जानकारी नहीं ले पाते हैं. ऐसे में उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है. उन्होंने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिए स्वायल हेल्थ कार्ड का अध्ययन करने की जरूरत है. किसानों को चाहिए कि मिट्टी से संबंधित जानकारी के लिए कृषि वैज्ञानिक व तकनीकी पदाधिकारी से संपर्क करें. जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश स्वांसी ने किसानों को कृषि उद्यान और आत्मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रबी बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर संबंधित क्षेत्र के पैक्स से गेहूं, चना, मसूर, सरसों बीज प्राप्त कर सकते हैं. कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को उन्नत कृषि से संबंधित जानकारी दी गयी. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख प्रसाद, प्रभारी उप परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार आदि के अलावा काफी संख्या में जिले के कृषक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है