जयंती पर याद किये गये अटल बिहारी वाजपेयी

कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी

By DEEPESH KUMAR | December 25, 2025 7:41 PM

कोडरमा . भाजपा झुमरीतिलैया नगर मंडल ने गुरुवार को रानी सती धर्मशाला में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी. कार्यक्रम की शुरुआत वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, झुमरीतिलैया नगर मंडल प्रतिनिधि संजय शर्मा, विनोद सिन्हा व जिला मंत्री शशिभूषण प्रसाद ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके त्याग, समर्पण और राष्ट्र सेवा के प्रति किये गये कार्यों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि वे एक महान राजनेता, प्रखर वक्ता थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष नवीन चौधरी व सुधीर सेठ ने की. संचालन राजेश वर्मा ने किया. मौके पर विनोद भदानी, पिंटू मजूमदार, गंदौरी रजक, इंदर मोदी, अनिल शर्मा, संजय कुमार, विकास जैन, शंकर सिन्हा, पिंटू यादव,अजीत सिन्हा, राहुल शर्मा, निरंजन कसेरा, नीतीश तिवारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है