जिला सलाहकार समिति की बैठक में उपायुक्त ने कहा, अभियान चला झोला छाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करें

जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई बैठक

By Prabhat Khabar | January 20, 2021 1:51 PM

कोडरमा : उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सलाहकार समिति (पीसीपीएनडीटी एक्ट) की बैठक हुई. बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में राहत व सहारा अल्ट्रासाउंड केंद्र का विगत दिनों डीआइएमसी व हजारीबाग मेडिकल काॅलेज के रेडियोलॉजिस्ट द्वारा किये गये जांच से संबंधित प्रतिवेदन पर चर्चा हुई.

प्रस्तुत प्रतिवेदन में की गयी अनुशंसा के आलोक में दोनों अल्ट्रासाउंड केंद्र पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीसी ने सीएस को दिया. वहीं माता डायग्नोसिस सेंटर द्वारा अल्ट्रासाउंड केंद्र निबंधन को लेकर दिये गये आवेदन पर चर्चा की गयी. इस दौरान प्रस्तुत कागजात एक्ट के मानकों के अनुसार नहीं पाये जाने पर उक्त अल्ट्रासाउंड केंद्र का निबंधन से संबंधित आवेदन को रद्द कर दिया गया. पवन श्री डायग्नोसिस सेंटर के कागजात सही पाये जाने पर उक्त केंद्र के निबंधन की अनुमति प्रदान की गयी.

इसके अलावा धनवंतरी अल्ट्रासाउंड केंद्र के सील बंद मशीन के निरीक्षण को लेकर सीजेएम न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से सत्यापन करवाने का निर्देश दिया गया. डीसी ने क्लिनिकल एस्टीब्लिसमेंट एक्ट के तहत प्रखंडस्तरीय समिति को विभिन्न प्रखंडों में संचालित क्लिनिकों व नर्सिंग होम की जांच करने को कहा.

डीसी ने कहा कि नियम विरुद्ध अथवा मानकों का अनुपालन नहीं करनेवाले क्लिनिकों के खिलाफ कार्रवाई करें. डीसी ने कहा कि विशेष जांच अभियान चला कर झोला छाप डॉक्टरों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. मौके पर एसडीओ मनीष कुमार, सीएस डॉ पार्वती कुमारी नाग, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version